
हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस को किया रवाना
गोरखपुर पीपीगंज पुलिस चौकी पीपीगंज से इलेक्ट्रिक बस को अमित सिंह मोनू ने हरी झंडी दिखाकर 4:12 मिनट पर रवाना किया। दिनेश सिंह,विजय शंकर यादव,शेष मणि त्रिपाठी ,विद्रासन चौधरी, विजय मद्धेशिया जगदंबा अग्रहरि, राकेश चौधरी, जय प्रकाश रावत, डॉ दीपक सिंह, अवधेश मिश्रा, विपिन सिंह, सोनू सिंह , व्यास सिंह, कलामुद्दीन,धीरेंद्र मद्धेशिया पीपीगंज के आसपास से आये भारी संख्या में उपस्थित लोगो ने कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत किया। अमित सिंह मोनू योगी सेवक ने बताया इलेक्ट्रॉनिक बस चलने से पीपीगंज की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी । स्कूली बच्चों, दिहाड़ी मजदूर, सरकारी ऑफिस में काम करने वाले बस के चलने से समय और कम किराए पीपीगंज से काली मंदिर गोरखपुर ₹26 मात्र में पहुंच सकेंगे। अमित सिंह मोनू ने मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ जी का आभार प्रकट किया।
राजेश सिन्हा