
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
बुरहानपुर कृषि विज्ञान केंद्र पर 21 सितंबर 22 को कृषि विज्ञान केंद्र पर राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक के ग्रामीण कृषि संवर्धन निधि के अंतर्गत एक दिवसीय केला रेशा हस्तशिल्प निर्मित का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुभारंभ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ।डॉ सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड (CAT) कार्यक्रम प्रभारी अमोल देशमुख द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को केला रेशा और उसके उत्पाद के बारे में जानकारी दी। साथ ही भविष्य के संभावना के बारे में बताया गया ।मास्टर ट्रेनर उषा उदलकर ,रंजना प्रकाश पवार, सरला, हँबीर द्वारा विविध केला रेशा हस्तशिल्प बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम शाहपुर जिला बुरहानपुर के 25 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। महिलाओं द्वारा केला रेशा की रस्सी पूजा बाती और पूजा के लिए लगने वाले झाड़ू बनाए गए हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह, मोनिका जयसवाल, राहुल सातारकर उपस्थित थे।कार्यक्रम में मेघा चौधरी ,सुनीता महाजन, उर्मिला अमोदे, सरला बारी व अन्य महिला प्रशिक्षणार्थी सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर इन्हें प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
राजेश सिन्हा