
क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज के द्वारा बनारस से आए हुए ध्वज का झंडारोहण कर हुआ आश्रम की स्थापना
गोरखपुर पीपीगंज महामंडलेश्वर किरण बाबा के आश्रम का ध्वज पताका फहराकर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र कुमार सिंह के द्वारा का हुआ शुभारंभ । महामंडलेश्वर किरण बाबा के द्वारा सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। किरण बाबा ने सभी नगर वासियों से अपील किया पटाखों से दूर रहें पटाखे जलाने से वातावरण खराब होते हैं। जिससे स्वास संबंधी रोगियों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किरण बाबा ने सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद देते हुए कहा धन धान्य से सभी भक्तों का घर भर जाए , सभी सनातनीयों का वैभव अपार, खुशियों के दीपों से सुसज्जित हो। सभी के घर में लक्ष्मी जी विराजे और सभी के आंगन मे उजाला भर दे । यह दीपों का त्योहार दीप जलाएं अंधेरे को दूर भगाएं। शिल्पा, नंदिनी, सिंदूर, नैना, सिमरन, गरिमा, एकता, लाडो, कोमल, सुमन व उपस्थित सभी लोगों ने नगर वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
राजेश सिन्हा