
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ शतरंज के प्रशिक्षण हेतु अखिल भारतीय शतरंज संघ की” चेस इन स्कूल”योजना को क्रियान्वयन हेतु कृत संकल्पित
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आरवीटर मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पंजीकृत जिला इकाइयों की एक बैठक जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
आज की इस बैठक का मुख्य बिंदु”चेस इन स्कूल”जोकि अखिल भारतीय शतरंज संघ की छोटे बच्चों के लिए एक शतरंज प्रशिक्षण हेतु योजना है जिसमें विभिन्न स्कूलों को पंजीकृत कर के स्कूल के माध्यम से बालक बालिकाओं को शतरंज संबंधी ज्ञान उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य शतरंज संघ विभिन्न विद्यालयों को शतरंज के प्रशिक्षक एवं विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध कराकर बच्चों में शतरंज के प्रति उत्साह एवं उमंग जागृत करता है उन्हें शतरंज खेलने के लिए प्रेरित करता है शतरंज खेलने से उनका किस प्रकार मानसिक विकास होता है इसकी जानकारी देने का प्रयास होता है.
आज की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे तथा सह सचिव सरोज वैष्णव बलरामपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिला इकाइयों के विभिन्न पदाधिकारियों जगदलपुर से शशांक संडे, हर्ष रायपुर से दुर्ग से मिथिलेश बंजारे, अंबिकापुर के सचिव विश्वास तिवारी, शेष रतन जयसवाल अंबिकापुर, शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं सरगुजा चेस डेवलपमेंट कमेटी के विश्वनाथ मनियन , फीडर आर्बिटर एवं ट्रेनर छत्तीसगढ़ में स्कूल के ऑफिस बैरल अनीस अंसारीअपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा “चेएस इन स्कूल “योजना को अपने-अपने जिले में क्रियान्वयन हेतु अपनी अपनी सहमति प्रदान की*छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ से 21 जिले पंजीकृत हैं तथा 23 स्कूलों का पंजीयन 6 से स्कूल के तहत कराया गया है।
मनेंद्रगढ़ जिलाशतरंज संघ की ओर से , सु श्री संगीता तिवारी सरदार जसविंदर मखीजा पीटीआई सुमित जयसवाल ने इस जूम मीटिंग में उपस्थित होकर चैस इन स्कूल योजना को भलीभांति समझा तथा इसके क्रियान्वयन में अपने पूर्ण समर्पण का आश्वासन दिया यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा सितंबर माह में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शेष टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया गया था जिसमें 15 देशों के ग्रैंडमास्टर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर छत्तीसगढ़ को विश्व शतरंज के नक्शे में प्रमुखता के साथ स्थान प्रदान किया है छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ लगातार शतरंज की प्रतिस्पर्धा में प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार के माध्यम से शतरंज खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए कृत संकल्पित है तथा शतरंज खेल से बच्चों को होने वाले लाभों के प्रति लगातार विभिन्न प्रचार माध्यमों से बालक बालिकाओं को तथा उनके पालकों को इसका महत्व बताने का प्रयास कर रहा है इस योजना में समस्त इस वनांचल के तथा कोयलाचल में निवास करने वाले विभिन्न संगठनों में काम करने वाले तथा समस्त जागरूक नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि वह इस अभियान में अपना अपना सहयोग करने का कष्ट करें।