छत्तीसगढ़ एमसीबी जिला के अधिकारी कर्मचारी संघ स्वास्थ्य महिला अधिकारी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर सड़को पर उतरा।
मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिले में बीते दिनों छिपछिपि के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दिनदहाड़े स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई रेप की घटना के बाद एमसीबी जिले के कर्मचारी में लगातार आक्रोश की बढ़ता जा रहा है । पुलिस ने घटना के बाद उसमें शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बावजूद कर्मचारियों में घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है आज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सड़कों पर उतर कर अपनी नाराजगी जाहिर की बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने तहसील कार्यालय से लेकर मनेंद्रगढ़ शहर के मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए एक विशाल रैली निकाला जिस का समापन कलेक्टर कार्यालय में हुआ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के इस प्रदर्शन को शिक्षाकर्मी संघ पटवारी संघ, और सचिव संघ का भी सहयोग मिला रैली के दौरान आरोपियों को फांसी देने और सुरक्षा देने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई 8 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को दिया जिस पर कलक्टर ने शासन स्तर से पत्राचार करने के बाद निर्णय लेने की बात कही वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने घटना को लेकर नाराजगी जताई और आरोपियों को कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है।
राजेश सिन्हा