विधायक कमरो ने किया 3 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के 2 दिवसीय प्रवास पर जहां 3 करोड़ से भी अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया वहीं सघन जनसंपर्क कर विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान भी किया। विधायक गुलाब कमरो जब अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने निकले तो उत्साहित ग्रामीण महिलाओं ने मांदर की थाप पर पारंपरिक आदिवासी गीतों और नृत्य की मोहक प्रस्तुति से उनका आत्मीय स्वागत किया।
उन्होंने ने अपने प्रवास के पहले दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत केल्हारी में बाजार के पास मेन रोड से हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क व देवगुड़ी निर्माण कार्य 3-3लाख एवं शासकीय उमा विद्यालय केल्हारी में डेढ़ लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी क्रम में बिछिया टोला में देवगुड़ी निर्माण कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत घाघरा में सरपंच पारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य 5 लाख, देवगुड़ी निर्माण कार्य 9 लाख तथा फुलझर सरईहा टोला वार्ड क्र. 5 में सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख, ग्राम पंचायत तिलोखन, पसौरी, बुलाकीटोला, डोड़की, चरवाही एवं केलुआ में 27 लाख की लागत से 9 नग देवगुड़ी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तिलोखन में डेढ़ लाख की लागत से अटल चौक हनुमान मंदिर के पास शेड निर्माण, पसौरी में 10 लाख की लागत से पनिका समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत केंवटी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख, श्रीपुर में दुर्गा पंडाल के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख तथा देवगुड़ी निर्माण कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत मनवारी में शारदा स्कूल मार्ग में सीसी सड़क निर्माण 5 लाख, दुर्गा पंडाल के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण 2 लाख, डांडहसवाही में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, डुगला में उरांव समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख, देवगुड़ी निर्माण कार्य 2 नग 6 लाख, डिहुली में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, फुलवारी टोला में सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख, ग्राम पंचायत रोझी में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख,बिरौरीडांड़ में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख,सांस्कृतिक शेड निर्माण डेढ़ लाख,कछौड़ में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख,वार्ड क्र.10 और 11में सीसी रोड निर्माण 6 लाख तथा छट्टनपारा में नाली निर्माण 5 लाख, पहाड़हसवाही में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख व सेमरथानी में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य डेढ़ लाख कुल 1 करोड़ 38 लाख 50 हजार रूपए के विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया। विकास के इसी क्रम में विधायक कमरो द्वारा 18 नवंबर को ग्राम पंचायत रोकड़ा में 2 नग देवगुड़ी निर्माण कार्य 6 लाख व पटेलपारा में डेढ़ लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य, बड़काबहरा, केराबहरा, महाई व मुसरा में 5 नग देवगुड़ी निर्माण कार्य 15 लाख, ग्राम पंचायत बाही में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, ग्राम मटुकपुर पंडोपारा मार्ग में पुलिया निर्माण 5 लाख, ताराबहरा में नाली निर्माण 5 लाख व देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, शिवगढ़ व सलवा में 3 नग देवगुड़ी निर्माण कार्य 9 लाख, बिहारपुर में 10 लाख की लागत से चेरवा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत पेंड्री में हसिया पारा मार्ग में पुलिया निर्माण 5 लाख, कलार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख, घुटरा में देवगुड़ी निर्माण कार्य 2 नग 6 लाख,बाजार निर्माण (मंडीबोर्ड) 49लाख 1हजार, पानी टेक्टर 1लाख75 हजार गरूरडोल में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख, बाला में देवगुड़ी निर्माण 3 लाख व ढुलकू बाजार में मंडी बोर्ड निर्माण 49 लाख 1 हजार, ग्राम पंचायत सोनहरी के ग्राम पढ़ेवा जनपद सदस्य पारा में डेढ़ लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण तथा 3 लाख की लागत से देवगुड़ी निर्माण कार्य कुल 1 करोड़ 82 लाख के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, सीईओ श्री देहारी,जनपद सदस्य मकसूद आलम, लक्ष्मी बाई, रामलाल सिंह, अनिता सिंह, सुभागिनी राय, रम्मी बाई एवं सरपंच आशा सिंह, लखन पाव, पंचवती, कुंवर सिंह, राधना, चंद्रवती, रजनी सिंह, चंपाकली, अमरसाय, कुंवर सिंह, जीवंती एक्का, रामलखन पाव, खुम्मा पाव, जुगड़ी बाई, सोनकुंवर, गोविंद सिंह, बाबूलाल अगरिया, रजमतिया अगरिया, धरमजीत सिंह, अमान सिंह, गंभीर सिंह, रामबाई, अगसिया गोंड़, बलदेव सिंह, राजाराम, बिलसिया, फूलकंवर, सुनीता सिंह, मीरा बाई, नारायण, सुशीला गोंड़, शिव प्रसाद सिंह एवं अनीता चेनवा सहित जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा