
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में मनाया गया- राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह।
अंबिकापुर – 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल सर ने छात्र छात्राओं को एकता और सद्भाव के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में छात्र-छात्राओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया । उन्होंने हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों के लिए किए जा रहे धन संग्रह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के शिक्षकों एव छात्र छात्राओं को (एकता एवं सद्भाव) स्टीकर वितरण से हिंसा से निराश्रित हुए बच्चों के लिए धन संग्रह करके राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली को प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गौतम गुप्ता,जयप्रकाश, आयुष,अभिषेक गुप्ता,विकाश,पंकज,रविन्द्र ने विशेष योगदान दिया।
राजेश सिन्हा