
आईजीएल द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय जुड़ियाँन एवं माध्यमिक विद्यालयों पिपरौली को बीएसए द्वारा किया गया सम्मानित
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में गोद लिए गए दोनों विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मनित किया गया और आईजीएल द्वारा इस तरह के पुनीत कार्यो हेतु आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एस के शुक्ल की अनुपस्थिति में यह प्रशस्ति पत्र प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया और दोनों विद्यालयों पर जाकर अध्यापको को सुपुर्द कर दिया ,बीएसए द्वारा मिले प्रशस्ति पत्र से दोनों विद्यालयों के अध्यापक में ख़ुशी का मौहाल था। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा की निसंदेह बिजनेस हेड एस के शुक्ल में कुशल नेतृत्व में आईजीएल नित निरनतर नए आयामों को स्थापित आकर रहा है और प्रत्येक माह शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य जनकल्याण की योजनाओं पर बड़े स्तर पर कार्य किये जा रहे है। जिस तरह से आईजीएल ने अपने पास के इन दोनों विद्यालयों को गोद लेकर कार्य किये है ऐसे ही और अन्य उद्यमियों को आगे आकर सरकरी विद्यालयों का कायाकल्प में सहयोग की जरुरत है। बीएसए ने एस के शुक्ल की जमकर तारीफ़ किया और कहा निसंदेह पूर्वांचल के सर्वागीण विकास में एस के शुक्ल को हमेशा स्मरणीय रखा जाएगा। डॉ सुनील कुमार मिश्रा बीएसए और दोनों विद्यालयों के अध्यापको के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजेश सिन्हा