मनेन्द्रगढ़(छत्तीसगढ़)-बाला साहब ठाकरे ने जो अलख जगाई थी उसी कड़ी में पुनह जिले में गठन किया गया वार्ड क्र. 12 नगर पंचायत खोंगापानी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सरगुजा सम्भाग के प्रभारी व शिवसेना के वरिष्ट नेता ज्ञानेंद्र शास्त्री उपस्थित हुय,,जिसमे सभी पुराने शिव सैनिक उपस्थित रहे,जिसमे नगर से लेकर जिला तक की समस्याओं पर बात की गई,,शास्त्री ने बताया की विगत वर्षों से लोग दबे कुचले जा रहे हैं,कमजोर के साथ अन्याय हो रहा सुनने वाला कोई नही है,ऐसे में अपनी लड़ाई हमे स्वम् लडनी होगी,
इसी कड़ी में शिवसेना की जिले की कमान भगवान दास की दी गई,महिला सेना की जिलाध्यक्ष की कमान गिरजा दीवान के साथ साजो मालिक को खोंगापानी नगर अध्यक्ष,प्रीतम सिंह को ब्लाक अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण,चन्दन शाह को ब्लाक उपाध्यक्ष,शोभनाथ गुप्ता को नगर अध्यक्ष युवा सेना, महादेव को वार्ड क्र 14 नगर पंचायत की जिम्मेदारी दी गई,
नव जिलाध्यक्ष भगवान दास ने बताया कि अब जिले में 2000 लोगों की सदस्यता जुलाई में होनी है और विभिन्न मुद्दों को लेकर शिव सेना अपने अपने क्षेत्रो में ज्ञापन देगी,उन्होंने पार्टी के प्रति आभार जताया,उन्होंने कहा की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसका वो ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित में निर्वहन करेंगे,, उक्त बैठक में काफी महिला शिव सैनिक के हजारों लोग उपस्थित थे।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़