
कोरबा पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर दर्री पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी
कोरबा – कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा कारोबारियों पर *निजात अभियान* के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना दर्री क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 17.12.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला और एक युवक द्वारा कार में शुष्क दिवस के दिन बेचने हेतु महुआ शराब ले जाया जा रहा है प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने दर्री नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर अयोध्यापूरी पाइप लाइन के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया गोपालपुर की ओर से आती कार रोककर चेक किया गया तो उक्त i 10 कार पंजीयन क्रमांक CG 12 R 0622 ड्रायवर के अलावा एक महिला बैठी हुई थी जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर अपना नाम संजय पिता अलख राम भूटान उम्र 51 वर्ष निवासी नगोईखर एवं महिला सुनीता गोंड पिता स्व.राकेश गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी गोंड मोहल्ला बताये तथा कार के पीछे सीट को चेक करने 10 लीटर कच्ची महुआ शराब प्राप्त हुई जिसे जप्त कर कार सहित कब्जा में लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक447/22 धारा 34(1),क आ,34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर. संतोष तांडी, प्रआर. शैलेंद्र भोसले, आरक्षक अशोक चौहान, सलामुद्दीन आरक्षक संजय कश्यप आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े भूमिका रही।
राजेश सिन्हा