
रामपुर नवगठित सोसाइटी के मनरेगा से बना चबुतरा पर मंडी बोर्ड के ठेकेदार द्वारा टीन शेड निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही ।
खैरागढ़ – इंजिनियर नदारद स्टीमेंट भी नहीं ठेकेदार कारीगरों को 18.50 वर्ग फीट से ठेका दे दिया शेड खड़ा करने का हरियाणा का रहने वाला अपने वर्करों के साथ फिटिंग किया जा रहा है जो प्लिंथ बीम बनाया है जिसमें इंजीनियर का स्टीमेट का उपयोग नहीं किया गया है। लोकल मिस्त्री से प्लिंथ बीम बनवाया गया है जो चैनल खड़ा किया जा रहा है जिसको फिट करने पर नट बोल्ट सही नहीं बैठ रहा है जिसे एन्ड बैन्ड ठोक कर फिटिंग करने के चक्कर में प्लिंथ बीम में दरारे पड़ कर फट रही है कुछ दिनों में ही यह बड़ा हादसा को दावत देने वाली है । ठेकेदार दुर्ग का बताया जाता है मंडी बोर्ड का इंजिनियर कौन है कब आता है पता ही नहीं चलता भगवान भरोसे काम कर फार्मेल्टी निभाया जा रहा है ।
इंजिनियर से बात करने पर कहता है सरकारी काम है कोई इसमें बाधा नही डाल सकता अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। वर्करों के पास भी स्टीमेट नही है ठेकेदार इंजिनियर मनमानी पर उतर आये है संबंधित विभाग के अधिकारी मौके का जायजा ले यदि किसी भी प्रकार से जांच नहीं किया जाता है तो ऐ समझा जायेगा सरकार के योजनाओं को भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार सिर्फ खाना पुर्ति कर लाखों का कार्य भ्रष्टाचार का भेट चढ़ता नजर आता है जल्द कार्यवाही करने कांग्रेस नेता कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे ।