नए जिले में नहीं है ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन लाने 80 किलोमीटर का सफर तय करना होगा
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// चीन में जहां कोरोना का कहर बरपाया हुआ है वहीं भारत में भी इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी कर रहा है लेकिन नए जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ऑक्सीजन प्लांट का ना होना बहुत ही डराने वाली बात है जहां अभी महीने में 20 सिलेंडर में काम हो जाता है वही अगर कोरोना का लहर आया तो 200 लगभग 10 गुना सिलेंडर का उपयोग किया जाएगा ऐसे में मनेंद्रगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट ना होना भयभीत करने वाला हो सकता है वही अब देखना यह है प्रशासन अपनी तैयारी किस प्रकार करता है।
राजेश सिन्हा