
कोरोना को लेकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में हुआ मॉकड्रिल। सेंट्रल हॉस्पिटल में स्थित कोविड केयर सेंटर में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश तिवारी की मौजूदगी में हुआ मॉकड्रिल।
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// चीन में फैल रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और कोरिया जिले में भी कोरोना को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड़ पर है। मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल किया गया । मॉकड्रिल के दौरान सेंट्रल हॉस्पिटल में स्थित कोविड केयर सेंटर में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश तिवारी की मौजूद थे। वही कोरिया जिला के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के दौरान कलेक्टर व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर एस सेंगर मौजूद थे।
मॉकड्रिल के दौरान एम्बुलेंस से मरीज को लाने ले जाने का ट्रायल हुआ। मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल में बेड से लेकर दवाइयों व आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को स्वास्थ्य अधिकारियों ने देखा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। वही एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता जिले में है जिससे यह के लोगो को ऑक्सीजन के लिए भटकना नही पड़े।
राजेश सिन्हा