मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच के सदस्यों ने बहरूपिया प्रतियोगिता को लेकर भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरों से की मुलाकात
मनेंद्रगढ़ एमसीबी // मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच के द्वारा भरतपुर , सोनहत विधायक गुलाब कमरो से बहुरूपिया प्रतियोगिता को लेकर मिलने पहुँचे जिसमे मंच के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल और सचिव विवेक गुप्ता सहित मंच के सभी युवा सदस्य शामिल रहे । इस अवसर विधायक से बहुरूपिया प्रतियोगिता के बारे में चर्चा की गई.वही विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि आप युवा वर्ग के द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है जो इतने कम समय मे इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सांस्कृतिक मंच के युवा अध्यक्ष व सचिव को बधाई दी और कहा कि कार्यक्रम में समय निकाल कर अवश्य पहुँचने का प्रयास करूंगा.वही इस अवसर पर रवि जायसवाल , हिमांषु श्रीवास्तव , रवि सिंह , सभा जीत यादव , यश ताम्रकार ,सौरभ गुप्ता , सूरज केशरवानी , गौरव मिश्रा , निखिल अग्रवाल , विपिन तिवारी , सभाजीत यादव , प्रखर जायसवाल , चिराग इलाहाबादी , राम केशरवानी , सपनिल ताम्रकार , रंजीत सिंह , धीरेन्द्र विश्वकर्मा मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा