
पाच ग्राम सभाओं में आईजीएल के द्वारा वितरित किया गया कम्बल
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने फैक्ट्री के पास के पांच गावों के वर्तमान जनप्रतिनिधि और पूर्व प्रतिनिधियों के माध्यम से जरूरत मंदो के बीच में 250 कम्बल वितरित कराये। आईजीएल सदैव बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस तरह के जनहित कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिंसा लेती है।आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को जनप्रतिनिधियों द्वारा कम्बल हेतु अनुरोध किया गया था। डॉ सुनील मिश्रा ने बिजनेस हेड एवं प्लांट हेड से साझा किया और उन्होंने आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा तत्काल मुहैया कराया जाए।