
आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई में 20 लीटर अवैध शराब बरामद
गोरखपुर – गोरखपुर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत आज सहजनवा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक विपिन राय, पुंकेश कुमार सिंह व अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गीडा में बंद औद्योगिक इकाइयों, ढाबों, होटलों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों की भी जांच की गई। बरामद शराब के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।