महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच की गई
गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी पीपीगंज मे OFT गृह विज्ञान के अंतर्गत 16 स्कूल जाने वाले बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच किया गया । गृह वैज्ञानिक डॉ. श्वेता सिंह ने बताया कि इनमे से 8 लोगों को प्रायोगिक समूह के अंतर्गत लिया गया है जिसमे इनमे से प्रत्येक को 3 महीने तक पोषक लड्डू जो बाजरा , रागी ,बेसन और सुखे मेवे ,गोंद आदि से बना के दिया जायेगा फिर तीन महीने बाद इनका हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया जायेगा जिससे पोषक लड्डू का बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पता किया जा सकेगा । सकारात्मक परिणाम मिलने पर हम सभी बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषक लड्डू के सेवन को प्रोत्साहित करेंगे । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों के हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के लिए जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये कर्मचारीयो का धन्यवाद किया ।