रेलवे की दीवारों पर किए वॉल पेंटिंग के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा रेल्वे को दिया ज्ञापन
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन के नेतृत्व में आज सहायक मंडल इंजीनियर रेल्वे को रेल्वे
की दीवारों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जो प्रचार किया जा रहा है उसके संबंध में ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दीवारों से विज्ञापन हटाया जाए, इसका हर्जाना विधायक महोदय से लिया जाए एवं अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर इन दीवारों पर सफेद रंग कराया जाता है परंतु कांग्रेस विधायक के द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग, रेलवे की संपत्ति एवं पब्लिक प्रॉपर्टी पर वॉल पेंटिंग्स करा कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव , पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, लखनलाल श्रीवास्तव, पूर्व (भाजपा जिला अध्यक्ष) अल्पसंख्यक मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, बलाल अख्तर, रामधुन जयसवाल, प्रमोद बंसल, विवेक अग्रवाल , आनंद ताम्रकार, रितेश ताम्रकार, अमित नायर, रिचेन सिंह, ईशा दास , प्रखर जायसवाल, आलोक जयसवाल, आशीष मजूमदार, गीता पासी , जेके सिंह, अलका विश्वकर्मा, बबीता दुबे, अंजना विश्वकर्मा, सभाजीत यादव, भरत दुबे आदि उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा