
एनएसयूआई की मांग पर एसईसीएल ने लिया संज्ञान रोड का काम हुआ शुरू युवा साथियों ने जताया आभार
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// मनेंद्रगढ़ में सीएचएम रोड जो कभी क्षतिग्रस्त हालत में होने के कारण यहां आवागमन में आम लोगो के साथ मरीजों को भी कभी दिक्कत होता था, जिसे देखते हुए एनएसयूआई के युवा साथियों ने एसईसीएल को ज्ञापन दिया था। एसईसीएल प्रबंधक ने आग्रह को स्वीकार कर जल्द सड़क का मरमत करने की बात कहा था, जहां एसईसीएल के द्वारा कल से रोड मरमत का काम शुरू होने से एनएसयूआई के युवा साथियों ने एसईसीएल प्रबंधक का आभार जताया है।
राजेश सिन्हा