हर वर्ग व हर क्षेत्र के लाभकारी है बजट 2023 – डॉ रश्मि सोनकर
भारत केंद्र सरकार मोदी जी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण के द्वारा आज बजट 2023 सदन मे रखा गया जिसमे हर वर्ग , हर उम्र, महिला- पुरुष, युवा तथा हर क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, अनुसंधान, बिजनेस सबको ध्यान मे रखा गया है और एक बेहतर परिणाम देने वाला बजट साबित होगा , बजट को लेकर भाजपा से डॉ रश्मि सोनकर ने बताया कि
जहाँ हमारे पड़ोसी देश राशन को तरस रहे है, विश्व के बड़े देश जैसे ब्रिटेन अभी नाजुक स्तिथि से गुजर रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे भारत अपने नाम का परचम पुरे विश्व मे लहरा रहा है, बजट 2023 भी हमे भविष्य मे अच्छे परिणाम देगा, सबसे बड़ी राहत 7 लाख तक के इंकम मे टैक्स की छूट दी गयी जो बेहद खुशी की बात है, सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग एकाउंट की रकम को 4.5 लाख से 9 लाख जो जस्ट डबल है बेहद शानदार निर्णय है, महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जायेगी जिसके अंतर्गत 2 लाख की बचत पर 7.5% ब्याज मिलेगा महिलाओं को खासा लाभ होगा, गरीबी रेखा के तबके के लिए पी.एम. आवास योजना को 66% बढ़ा दी गयी है, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे 157 नर्सिंग कालेज खोले जायेंगे जो शिक्षा व स्वास्थ्य व रोजगार तीनो क्षेत्र मे लाभकारी सिद्ध होगा, शिक्षा के क्षेत्र मे अब शानदार प्रयोग के रुप मे डिजिटल लाइब्रेरी खोली जायेगी, अगले 3 साल मे 740 एकलव्य स्कूल के लिए 38 हजार 800 टीचर्स व सपोर्ट स्टाफ़ की भर्ती की जायेगी जिसका पुर्ण फायदा आदिवासी व वनवासी क्षेत्र मे निवासरत लोगों को संपुर्ण फायदा होगा, युवा रोजगार के क्षेत्र मे 30 स्कील इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जायेंगे जिसके माध्यम से भारत के युवा अनुसंधान के क्षेत्र मे देश का गौरव बनेंगे, और प्रधानमंत्री कौशल विकास का चौथा फेज लांच किया जायेगा, इस तरह से हर क्षेत्र मे लाभकारी बजट 2023 है, जिसका हृदय से स्वागत करते है |
संपादक – राजेश सिन्हा