मनेंद्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, खान बचाव केंद्र की फायर टीम ने पाया काबू
मनेंद्रगढ़ :- बीती रात शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखी प्लास्टिक सामग्री और एक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर से फायर ब्रिगेड की टीम और खान बचाव केंद्र मनेंद्रगढ़ की फायर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ख़ास बात यह रही कि आग लगने की सूचना के बावजूद नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की दमकल गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला। फैक्ट्री के पास रहने वालों ने नगरपालिक की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजेश सिन्हा 8319654988

