धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस चौकी तुम ड़ीबोड़ ने किया गिरफ्तार
पुलिस चौंकी तुमडीबोडी त्वारित कार्यवाही।
पुरानी रंजिश के कारण 02 आरोपियों द्वारा दिया घटना कों अंजाम।
पुलिस चौंकी तुमडीबोड क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेका हरदी में दिनांक 03.02.2023 को मंडई का कार्यक्रम था जिसमें आरोपियों द्वारा पूरानी रंजीश को लेकर प्रार्थी सुजीत बंजारे, एवं आहत देवदास बघेल व संदीप मारकण्डे सभी निवासी ग्राम हरदी (टेका) पुलिस चौंकी तुमडीबोड को धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे गंभीर चोंट आने से तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जिसकी सूचना मिलने पर पर ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी द्वारा त्वारित कार्यावाही करते हुये अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमीत पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौंकी तुमडीबोड प्रभारी उनि. आर. एस. सेंगर के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा आरोपी (01) योगेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पिता स्व0 दाताराम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरदी टेका, (02) डेवीन उर्फ मोनू वर्मा पिता शिशूपाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी हरदी (टेका) पुलिस चौंकी तुमडीबोड जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 307, 34 भादवि0 के तहत ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल।
उक्त कार्यवाही में उनि0 आर. एस. सेंगर, सउनि0 अनिल गहीने, गोवर्धन देशमुख , आर0 1183 कालीचरण देशमुख, 872 लावन तारम, व आर0 चालक 521 राकेश वर्मा का सराहानीय योगदान रहा।
आरोपी (01) योगेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पिता स्व0 दाताराम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरदी टेका
(02) डेवीन उर्फ मोनू वर्मा पिता शिशूपाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी हरदी टेका पुलिस चौंकी
तुमडीबोड