महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होगा महादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमुरतेश्वर महादेव मंदिर नई सब्जी मंडी रोड बचपन प्ले स्कूल के बगल में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का महान पर्व महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को है लगभग 12-13 वर्षों से लगातार आयोजन किया जा रहा है।इस दिन सभी श्रद्धालु और भक्त महादेव शिव की कृपा और शुभाशीष पाने लालायित रहते हैं। इस परिपेक्ष में शिव शिवमुरतेश्वर महादेव मंदिर में पूजन का विशेष आयोजन किया जा रहा है नियत कार्यक्रम के अनुसार श्री राम नाम संकीर्तन दोपहर 12:00 से शुरू होगा इसी कड़ी में प्रथम प्रहर पूजन 6.30 बजे सायं से 9.35 बजे तक द्वितीय प्रहर 9.35 बजे रात्रि से 12.39 बजे रात्रि तक तृतीय प्रहर 12.39 मध्य रात्रि से 3.43 रात्रि तक चतुर्थ प्रहर 3.43 से रात्रि 6.47 से प्रातः तक तथा निशीथ काल रात्रि 12.16 से01.06 तक होगा चतुर्थ प्रहर के पूजन अभिषेक उपरांत हवन महाप्रसाद भंडारा का वितरण 19 फरवरी रविवार को दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा श्रीमती बबीता श्रीवास्तव एवं परिवारजनों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह किया है कि अभिषेक पूजन एवं महाप्रसाद ग्रहण कर ले भंडारा हेतु सपरिवार पधार कर इस महापर्व के आनंद के क्षणों में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
संपादक- राजेश सिन्हा