कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए
नये सर्किट हाउस का भी निर्माण अगस्त करें पूर्ण : कलेक्टर
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज पेंड्रा और सेमरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवनों का निरीक्षण कर 30 अप्रैल तक पूर्ण करने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए। उन्होने पेंड्रा में 1 करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से लगभग 16 हजार वर्ग फुट में बन रहे दो मंजिले भवन का अवलोकन किया और क्लासरूम, प्राचार्य कार्यालय, स्टॉफ रूम, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर प्लास्टर, पुट्टी, पुताई, फिनिसिंग आदि कार्यों के लिए अलग-अलग टीम लगाकर गुणवत्ता के साथ 30 अप्रैल तक पूर्ण करने और शाला भवन के सामने का लुक आर्कषक डिजाईन में बनाने के निर्देश दिए। उन्होने शाला परिसर में किचन शेड, सायकल स्टैंड का भी निर्माण करने के साथ ही शाला परिसर के बाउंड्रीवाल का स्टीमेट बनाने कहा। इसी तरह कलेक्टर ने सेमरा में निर्माणाधीन सेजेस का भी अवलोकन कर अलग-अलग कार्यो के लिए अलग-अलग टीम लगाकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सेमरा में 1 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से लगभग 11 हजार वर्ग फुट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने गौरेला में गुरूकुल परिसर के सामने बन रहे नये सर्किट हाउस की प्रगति का जाएजा लिया और निर्माणकार्य में तेजी लाते हुए अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नए सर्किट हाउस का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने 22 दिसंबर 2022 को किये थे। यह सर्किट हाउस 2 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से लगभग 906.97 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहा है। इसमें 2 वी.आई.पी. सुट, 4 कमरे, एक बड़ा मल्टी एक्टीविटी हाल कम डायनिंग सहित किचन, लाउंज तथा 2.40 मीटर की चौड़ाई में मल्टी एक्टीविटी कम डायनिंग हाल के चारों ओर कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री नरेंद्र साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक- राजेश सिन्हा