हमर छत्तीसगढ़ पार्टी कें प्रिंसु पाण्डेय को बनाया गया जिला कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला का आई.टी .सेल का प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में .
कोरिया- एमसीबी // आपको बता दे ख़बर कोरिया एवं नव गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला का हैं जहाँ पर हमर छत्तीसगढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन लाल साहू के अनुशंसा एवं कुशल नेतृत्व से एवं प्रदेश महासचिव तरुण साहू के द्वारा हमर छत्तीसगढ़ पार्टी का जिला आ.ई.टी सेल प्रभारी प्रिंसु पाण्डेय को कोरिया एवं नव गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का नियुक्ति किया गया हैं।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रभारी आईटी सेल बनाए जाने पर प्रिंसु पाण्डेय को शुभकामनाएं देता हूं हमर छत्तीसगढ़ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने एवं राष्ट्रीय हितों में कार्य कर पार्टी को आगे बढ़ाये गें यहीँ शुभकामनाएं देता हूं।
संपादक-राजेश सिन्हा