कठौतिया से केल्हारी प्रदेश हाइवे में भ्रष्टाचार की आशंका।
जांच के लिये एमसीबी कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
एमसीबी। नागपुर मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया है की ग्राम कठौतिया से केल्हारी जो छत्तीसगढ़ स्टेट हाइवे है। उस सड़क के दोनों ओर कटाव रोकने एवं गाडियों के साइड हेतु मुख्य फिलिंग का कार्य राज्य शासन द्वारा कराया जा रहा है किन्तु जिस भी ठेकेदार को काम करने का जिम्मा दिया गया है उसके द्वारा बगल के जंगल की मिट्टी काटकर फिलिंग कराया जा रहा है जबकि राज्य शासन के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के नियम अनुसार सड़क के दोनो ओर मुरूम के द्वारा फिलिंग कराने का निर्देश है।
वन विभाग की जमीन जो दोनों साइड में है और जंगलों से मिट्टी खोदी जा रही है। उस विभाग (वन) को जानकारी भी नही है। दिन भर गाडियों के आवागमन के कारण धूल उड़ता रहता है।
धर्मपाल सिंह टेकाम ने एमसीबी कलेक्टर से अनुरोध करते हुए ज्ञापन में लेख किया है की उक्त सड़क के दोनों ओर संबंधित ठेकेदार द्वारा मिट्टी फिलिंग करके शासन के राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। उसकी अविलंब जांच करवाकर संबंधित ठेकेदार के उपर कार्यवाही किया जाये जो जनहित में बहुत जरूरी है।
संपादक -राजेश सिन्हा