भाजयुमो नागपुर मंडल ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
भाजयूमो प्रदेशनेतृत्व के आह्वान पर के भाजयुमो नागपुर मंडल के नेतृत्व पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा ।उक्त विषय में जानकरी देते हुए मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने बताया कि प्रदेश में रेत माफिया की गुंडागर्दी सामने आ रही है , कालाबाज़ारी के साथ साथ उक्त माफिया जानलेवा हमले किए जा रहे हैं । ऐसी ही एक घटना में गत दिवस युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमनप्रताप सिंह के ऊपर रेत माफ़ियाओं के द्वारा किए गए प्राणघातक हमला किया गया है । जिससे उनकी हालत गम्भीर है । इसी गम्भीर अवस्था में उन्हें अम्बिकापुर ज़िला कार्यालय में भर्ती किया गया है । भाजयुमो के द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया तथा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक MCB को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि रेत माफिया समेत समस्त माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।इस दौरान , पूर्व विधायक चंपा देवी पावले जिला पंचायत सदस्य दृग्पाल सिंह ज़िला उपाध्यक्ष जमुना पांडे उदित नारायण सिंह चंद्र प्रताप सिंह जितेंद्र राय मंडल अध्यक्ष धनेश यादव पवन शुक्ला राजकुमार यादव अमित राय संजय राय संजय यादव राजेश ठाकुर प्रदीप कुशवाहा मनोज साहू नीरज गोयल भी उपस्थित थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य मंत्री का पुतला दहन करते हुए जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की माँग की है । गिरफ़्तारी ना होने की दशा में तथा रेत माफिया को नियंत्रित ना किए जाने की स्थिति में युवा मोर्चा आगे प्रदेश के बढ़ते हुए कानूनी हालात को लेकर प्रदेश बंद का आयोजन करेगी ऐसा आह्वान किया । सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संपादक-राजेश सिन्हा