
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 03 मार्च 2023/कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। तहसील भरतपुर के ग्राम सगरा के अंजली बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस लल्लू सिंह, ग्राम बेलगांव के भूलनराम बैगा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस फूलमतिया बाई, ग्राम कुंवारी के रामनारायण की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मोहन, ग्राम भगवानपुर के द्वारिका प्रसाद की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामकुमार, एवं ग्राम भगवानपुर के माधव प्रसाद की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस लल्लीबाई के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैैं।
संपादक-राजेश सिन्हा