
महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम
गोरखपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन में दिनांक 04.03.2023 से दिनांक 11.03.2023 तक अर्न्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम किये जाने के क्रम में 04.03.2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय प्रांगण में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री डी ० डी ० ओझा , अपर जनपद न्यायाधीश – प्रथम श्री अशोक कुमार सिंह , विशेष न्यायाधीश ( एस.सी. / एस.टी. ) श्री जयप्रकाश के साथ ही अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं महिला कर्मचारीगण उपस्थित रहें । इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों की छात्रायें भी उपस्थित रही । माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से वाचन किया गया कि 8 मार्च ,1975 में महिला दिवस को अधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सामाजिक ,आर्थिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है । महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से स्थापित किया गया यह दिन लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों पर केन्द्रित है । इस दिन को सेलिब्रेट करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त हो । सभी अधिकार दिये जाये , जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है । किसी भी क्षेत्र में भेदभाव ना किया जाए ।इसी क्रम में ब्लाक जंगल कौड़िया , तहसील सदर में भी विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव श्री रामकृपाल के साथ मध्यस्थ अमिता शर्मा व पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भारी मात्रा में महिलायें एकत्रित हुई । अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव द्वारा महिलाओं के अधिकार से सम्बन्धित पत्रिका का भी वितरण किया गया तथा महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम के समापन पर अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव श्री रामकृपाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया ।
संपादक- राजेश सिन्हा