
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा- अंकुर जैन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगा रहा अपने ही इलाज की गुहार
न डॉक्टर है और जो है वो भी समय से आते नही
ब्लड स्टोरेज यूनिट और सोनोग्राफी की मशीन खा रही धूल
अधिकारी कमाई में व्यस्त क्षेत्र की जनता की हालत पस्त
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने माननीय कलेक्टर महोदय जी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में व्याप्त अव्यवस्था, समस्याओं के समाधान एवं बुनियादी व्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन दिया |
माननीय ज़िलाधीश महोदय से निवेदन किया गया कि जिला एम.सी.बी. के अस्तित्व में आने के बाद जिले के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई अव्यवस्था मरीजों के इलाज में लापरवाही संबंधित शिकायतें लगातार आ रही है :-
1. डॉ सुरेश तिवारी मुख्य चिकित्सक अधिकारी बनने के बाद भी खंड चिकित्सा अधिकारी का काम संभाल रहे हैं । सी.एम.एच.ओ. को पूरे जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्तता रहती है, जिससे शासकीय अस्पताल में व्यवस्था लचर हो गई है। किसी अन्य चिकित्सक को बी.एम.ओ. का प्रभार दिया जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जरूरी हो गया है।
2. शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की उपस्थिति होनी चाहिए परंतु शाम के समय चिकित्सकों के नहीं आने से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई बार शिकायत होने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है । जिससे मरीजों को एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
3. विगत कई वर्षों से ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद पड़ी है, कुछ माह पूर्व ब्लड स्टोरेज यूनिट में कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है परंतु आज दिनांक तक ब्लड स्टोरेज चालू नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय में एकमात्र शासकीय अस्पताल में दुर्घटना व अन्य मरीज जिन्हें ब्लड की तत्काल आवश्यकता होती है , समय पर ना मिलने से कई बार असमय मृत्यु तक हो जाती है।
4. गर्भवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों के उचित इलाज हेतु शासन द्वारा सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है जो सालों से बंद कमरे में पड़ी धूल खा रही है पदस्थ चिकित्सक प्राइवेट क्लीनिक में सोनोग्राफी कर रहे हैं, मरीजों से मोटा पैसा वसूलते हैं परंतु शासकीय अस्पताल में लाखों रुपए की मशीन कबाड़ में बदल रही है, जिसके लिए पूर्व में कई बार प्रत्याचार किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
5. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होने से आसपास क्षेत्र के हजारों मरीजों को विशेष का डिलीवरी केस में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में 40 से 50 हजार रूपये लिया जा रहा है जो कि एक गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए दे पाना बहुत मुश्किल है। अंकुर जैन ने माननीय ज़िलाधीश महोदय से निवेदन किया है कि तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रिचेन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वारिस खान, मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, बलाल अख्तर, रितेश ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा