
वनवासी कल्याण आश्रम की जिला बैठक आयोजित
एमसीबी :-“नववर्ष चैत्र प्रतिपदा में घर में दीपक जलाने की अपील”। वनवासी कल्याण आश्रम कोरिया की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रम एवं चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर हर घर में दीपक जलाकर भारतीय परंपरा के अनुसार नव वर्ष मनाने की अपील की है जिले के 22 ग्रामो में घर घर दीपक जलाने हेतु प्रेरित करने टीम गठित की गई गांव में धार्मिक वातावरण बनाने एवं भारतीय संस्कृति को जनजन तक पहुंचाने हेतु वनवासी कल्याण आश्रम निरंतर प्रयास कर रही है। बैठक में गणेश अग्रवाल, जगदम्बा अग्रवाल, ममता राणा, डी गोपाल राव, प्रभात वर्मा विनोद शुक्ला , भागवत सोनी, सी एल नागवंशी, प्रसिद्ध लाल, उपस्थिति थे।
संपादक- राजेश सिन्हा