पत्रकार कॉलोनी हेतु भूमि आवंटित करने पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पत्रकार कॉलोनी हेतु भू-खण्ड आवंटित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एमसीबी कलेक्टर पी.एस ध्रुव को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि बहुप्रतीक्षित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की सौगात दी गई है, जिसके लिए क्षेत्रवासी सदैव मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि नवगठित जिले एम.सी.बी. में शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करने वाले पत्रकारों के लिए कॉलोनी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आशा ही नहीं मुख्यमंत्री से पूर्ण विश्वास है कि कॉलोनी हेतु एम.सी.बी. जिले में भू-खण्ड आवंटित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अनुकरणीय पहल की जाएगी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पत्रकार कॉलोनी हेतु आवश्यक भू-खण्ड आवंटित की जाए जिले के समस्त पत्रकार सदैव मुख्यमंत्री के ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, सतीश गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, प्रवीण निशि, सरवर अली, अरुण श्रीवास्तव, गुरदीप अरोरा, रविकांत सिंह, शुद्धू लाल वर्मा, विनीत जायसवाल, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शिव यादव, प्रशांत तिवारी, नसरीन अशरफी, सुजीत शाह, मनीराम सोनी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
संपादक- राजेश सिन्हा