पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की टीम जनजागरण अभियान के अंतर्गत नकहा जंगल स्टेशन पर पहुंचकर कर्मचारियों से मिले
गोरखपुर पीआरकेएस के संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन और पी आर के एस रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है ।उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत करते हुए बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डा राघवैया के प्रयासों से वे तमाम समझौते लागू किए जा रहे हैं, जिन पर दोनों पक्षों का समझौता हो चुका है ।
वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों से संवाद करते हुए संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने बताया कि पी आर के एस ने एन एफ आई आर के महामंत्री डा एम राघवैया जी से अपील किया है कि वे 4600 ग्रेड पे में 25 प्रतिशत लोगों को सीधे 5400 ग्रेड पे देने का काम करें क्योंकि इस ग्रेड में वाणिज्य विभाग कोई कोई प्रतिनिधित्व नहीं है ।ए के सिंह ने कहा, कि यह फार्मूला सातवें वेतनमान स्टाफ साइड और प्रशासन की सहमति से स्वीकार किया गया जा चुका है ।स्टेशन मास्टरों से बात करते हुए ए के सिंह ने कहा कि हमारा संगठन रोड साइड स्टेशनों पर 12 घंटे की जगह 8 घंटे के रोस्टर को लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।
प्रतिनिधिमंडल ने दूर संचार विभाग के कर्मचारियों से भी बातचीत किया और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार द्विवेदी, सतीश चंद्र अवस्थी, मनोज मिश्र, ओ पी सिंह, देवेंद्र यादव, विश्व प्रकाश मिश्र शामिल थे ।
सपदक – राजेश सिन्हा