*दो घरों मे खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात भी उठाएं
सजनवा ब्यूरो
गोरखपुर सहजनवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है एक तरफ जहां चोर चोरी करने में मस्त हैं वही सहजनवां पुलिस अपने अन्य कार्यों में मस्त है बेखौफ चोरों के सहजनवां थाना क्षेत्र में हौसले बुलंद है दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।सहजनवां थाना क्षेत्र के गांव बलुआ खुर्द में मंगलवार कि रात दो घरों में पीछे के रास्ते खिड़की तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया बलुवा खुर्द निवासी विपिन यादव पुत्र वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ घर के बरामदे में सोए हुए थे। अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर के पीछे से लगे रोशनदान को तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने नगदी समेत आभूषण चुरा ली। वही पड़ोसी विनोद यादव पुत्र स्वर्गीय जगदीश यादव के मकान की छत पर चढ़े चोर सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश किए तथा भाई मोनू जो फोर्स में नौकरी करते है तथा पत्नी मायके गई हुई है भाई के कमरे का ताला तोड़कर कुछ नगदी समेत सोने के कुंडल,अंगूठी पाजेब,मंगलसूत्र सहित लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए। दोनों परिवार को चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई जब उन्हें अपने कमरे का ताला टूटा व दरवाजा खुला दिखा।
जिसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस डायल 112 को दी गई सूचना पर पहुंची सहजनवां पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करने मे जुटी हुई है। उक्त संदर्भ में बात करने पर थाना प्रभारी सहजनवा महेंद्र मिश्रा ने बताया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने के बाद आगे कि कार्यवाही की जाएगी।