
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार स्वास्थ्य परिवारों द्वारा शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज
सहजनवा/ गोरखपुर //नगर पंचायत घघसरा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार स्वास्थ्य परिवारों द्वारा शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज किया गया। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी हेमन्त पांडे, विनय पांडे, अभिनव प्रताप सिंह समेत स्वास्थ्य परिवार के सभी लोग मौजूद थे।दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तख्तियां थी।लोग सीएचसी मुख्यालय से पूर्व माध्यमिक विद्यालय घघसरा तक रैली निकालकर लोगों को संचारी रोग बचाव के लिए जागरूक किए। सभा को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा०सतीश सिंह ने कहा कि संचारी रोग बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा गंदगी से होता है। हम सभी को मिलकर घर व पास पड़ोस की साफ सफाई करनी चाहिए तथा रोग से पीड़ित होने पर तत्काल चिकित्सीय परामर्श लेनी चाहिए। सभा संचालन कर रहे वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी हेमंत पांडे और विनय पांडे ने कहा कि संचारी रोग एक ऐसा रोग है। जो एक दूसरे में तेजी से फैलता है जैसे चेचक,हैजा, टीवी आदि ऐसी बीमारियां हैं जो एक दूसरे के संपर्क में आने से हो जाती हैं।
उक्त अवसर पर डॉ सतीश सिंह, डॉ राजन यादव, विनय पांडे, हेमंत पांडे, सुशील शुक्ला,रवि राज, शिवम सिंह, जेके यादव, देवी नंदन, अमरेन्दर,सूर्य नारायण यादव, डॉ प्रमोद, अंजनी, जकरुल्लाह, मुकेश श्रीवास्तव, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे
संपादक- राजेश सिन्हा