
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन बच्चों को वितरित की गयी किताबें।
सहजनवा / गोरखपुर // इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी प्राथमिक और जूनियर सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को इस साल नए सत्र में मुफ्त में किताबे दी जा रही है। इससे सरकार की प्राथमिकता झलक रही है की यह सरकर आमजनमानस हेतु दृढ संकल्पित है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव रहे और विशिष्ट अतिथि आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा रहे। कार्यकम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन त्रिपाठी ने किया और मंच सच्चालन प्रीती पाल ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा की सरकार बच्चो,बुजुर्गो ,गरीबो और उद्यमियों के साथ समाज के सभी वर्गों के विकास हेतु दृढ संकल्पित है। राज्य की बेहतरी हेतु निरन्तर कार्य कर रही है।इसके साथ ही आईजीएल द्वारा क्षेत्र में कराये जा सामाजिक कार्यो हेतु बिजनेस हेड एस के शुक्ल को धन्यवाद दिया और कहा की ऐसे उद्यमी समाज का निर्माण करते है । वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया और बताया की इनके नेतृत्व में पिपरौली ब्लॉक विकास की नयी ईमारत लिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने युवा ग्राम प्रधान खरैला चन्दन सिंह की भी तारीफ़ किया। प्रधानाध्यपिका सुमन मणि त्रिपाठी ने ब्लॉक प्रमुख से विद्यालय के कार्यो हेतु सहयोग की अपेक्षा जाहिर किया जिसे ब्लॉक प्रमुख ने तत्काल सहमति देते हुए कहा की इन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों के नाम,राम मनोहर पांडेय,अशोक यादव ,इन्द्रसेन,सरोज मल्ल , ऋतू मल्ल ,सुरभि गुप्ता ,प्रीती पाल कहकशा अंजुम ,सुनीता वर्मा ,अनुचर शिवा नंद यादव व सम्मानित अतिथि एवं भरी संख्या में बच्चे मौजूद रहे ।