*किन्नर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार*
सहजनवा/गोरखपुर सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम गाही-रिठुआखोर मार्ग पर बीते 19 मार्च को किन्नर तान्या पर तमंचे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था । पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में 304/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था और आरोपितों की तलाश कर रही थी। शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे मुखबिर की सूचना पर घघसरा पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित राम करन उर्फ प्रिया किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त- संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित प्रिया किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।