
आईजीएल के द्वार छात्रों के विकास के लिए हमेशा खुली है -एस के शुक्ला
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली के छात्रों को कांस्य पदक जीतने पर 26 छात्रों को बैग एवं शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एस के शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की कुछ वर्ष पूर्व जब हमने इस विद्यालय को गोंद लिया था। सभी शिक्षक शिक्षकाओं से आशा व्यक्त किया था और राज्य सरकार के कायाकल्प मिशन के अंतर्गत कंपनी द्वारा विद्यालय का कायाकल्प कराया गया था और उच्च तकनिकी के माधयम से शिक्षा देने हेतु समस्त संसाधनों को भी उपलब्ध कराया गया था। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनप्रिय थानाध्यक्ष गीडा मदन मोहन मिश्रा ने कहा की मैं भी सरकरी स्कूल से पढ़ा हूँ जब आप जैसे छात्रों को देखता हु तो पुराने दिनों की यादे ताजा हो जाती है इसके साथ ही उन्होंने कहा आप सब भय मुक्त होकर पढाई करे और किसी भी संसाधन या कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करे और विधिसम्मत पुलिस आपकी सदैव सहायता करेगी और साथ देगी और आईजीएल संस्था के बिजनेस हेड और संस्था के उल्लेखनीय योगदान हेतु सराहना किया। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिविशिष्ट अतिथि उप निरीक्षक आलोक राय जी ने सभी छात्रों को बधाई दिया तथा आईजीएल को इस तरह की सेवा भावना एवं शिक्षा में सहयोग हेतु कम्पनी की तारीफ़ किया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शिक्षा,स्वच्छता ,स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में आईजीएल निरन्तर कार्य कर रही है वहीं मेधावी छात्रों को सहयोग के लिये हमेशा सहयोग करती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ शारीरिक क्रियाओं में भी भाग लेना चाहिए कराटे लड़कियों के लिए खेल होने के साथ साथ आत्म रक्षा के लिए भी एक सुरक्षा कवच के रुप में काम करता है। लड़कियों को इस विधा में जरूर प्रशिक्षण प्रशिक्षण लेना चाहिए। कल देर रात्रि में जवाहर नवोदय के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया तो इस विद्यालय की छात्र उत्सवी सिंह भी प्रवेश परीक्षा में पास होकर विद्यालय का मान बढ़ाया । छात्रों ने मेडल प्राप्ति कर मंडल में प्रथम स्थान सूरज, संतोषी ,बबली , शिवांगी ,द्वितीय स्थान संजना ,साक्षी ,वैष्णवी और राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा में सूरज , संतोष ,शिवांगी ,और स्काउट में रितेश ,विकास ,शिवम ,निखिल ,करण ,शिवा ,पंकज कुमार ,संदीप ,राम आशीष ,शुभम,अर्जुन ,गोलू प्रतिभाग लिया । प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन मणि त्रिपाठी ने सभी बच्चो को आशीष दिया और कहा की आईजीएल के बिजनेस हेड का सदैव सहयोग और सुझाव हम सबको मिलता रहता है।विद्यालय परिवार इनके द्वारा मिले इस स्नेहाशीष के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक राम मनोहर पांडेय , अशोक यादव ,इन्द्रसेन यादव ,सरोज मल्ल , ऋतू मल्ल ,सुनीता वर्मा ,प्रीती पाल,सुरभि गुप्ता ,कहकशा अंजुम,अनुचर शिवानंद यादव,सहायक प्रबंधक अखिलेश शुक्ल ,आत्मा नंद सिंह ,सब्बीर अहमद व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा