भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा नीबा व रमवापुर में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लाक के संयुक्त खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव के देखरेख में नीबा व रमवापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से लोगों के समस्या का समाधान कराए गए इस दौरान ग्रामीणों से सरकारी योजना व विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाएं की जानकारी देते हुए गहनता से जानकारी ली जिस पर ग्रामीण राशन, आवास, शौचालय, पेंशन ,पोषाहार व अन्य सुविधा मिलने की भी बात कही । एडीओ पंचायत एंजुलेंस केरकेट्टा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही गांव में जन चौपाल का आयोजन किए जाने का आदेश दिया गया है शासन की ओर से पंचायतों में संचालित सभी योजना आवास पात्रता सूची वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन राशन कार्ड प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमवापुर अकाली देवी ,सचिव बबीता यादव व रीता गुप्ता, एडीओ आईएसबी अजय कुशवाहा, हल्का लेखपाल छागूर प्रसाद व ग्रामसभा नीबा, रमवापुर के ग्रामवासी मौजूद रहे।
संपादक – राजेश सिन्हा