
रेल कर्मचारियों के समस्याओं के हल के लिए पीआरकेएस सदैव रहता है तत्पर-माधव प्रसाद
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे के चिकित्सालयों में काम करने वाले आपरेशन थियेटर के सहायकों/ ड्रेसर्स को 4200 ग्रेड पे देने का मामला रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है।यह बात नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डा एम राघवैया को रेलवे बोर्ड के निदेशक इंडस्ट्रीयल रिलेशन ने पत्र लिखकर बताया है ।उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पतालों में काम करने वाले आपरेशन थियेटर सहायकों के भविष्य के बेहतर संभावनाओं के द्वार खोलने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री पी आर के एस विनोद कुमार राय के नेतृत्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिला था और उन्हें इस कैटेगरी में व्याप्त विसंगतियों से अवगत भी कराया था ।
संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने बताया कि आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कार्यरत शल्य चिकित्सा सहायकों को वरिष्ठ शल्य तकनीशियन का पद दे कर 4200 ग्रेड पे 7वें वेतन मान में दिया जा चुका है इसीलिए पी आर के एस ने भी रेलवे बोर्ड से भारतीय रेलवे के चिकित्सालयों में काम करने वाले शल्य चिकित्सा सहायकों को 4200 ग्रेड पे देने की मांग किया है। हमारे लगातार प्रयास से अब यह मामला बहस के केंद्र में आ गया है। रेलवे बोर्ड इस मसले पर शीघ्र ही सकारात्मक करवाई करेगा।