
मनेंद्रगढ कप का दूसरा दिन रहा रोमांचक भरा वार्ड नंबर 14 और 5 ने पहला मुकाबला में जीत हासिल किया
मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ कप फ्लट लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन दो मैच खेला गया, पहला मैच वार्ड क्रमांक 14 और 20 के बीच खेला गया दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 11 और 5 के बीच खेला गया जहां पहले मैच में वार्ड क्रमांक 14 बैटिंग करके 113 रन का लक्ष्य दिया जहां दूसरी टीम मात्र 97 रन पर ऑल आउट हो गई और वार्ड क्रमांक 14 ने16 रनों से यह मैच जीत दर्ज कराई वही मनोज ऑफ द मैच बने 2 ओवर में 3 विकेट लिया।
वही दूसरे मैच में वार्ड क्रमांक 11 और 5 के बीच खेला गया जहां टॉस वार्ड क्रमांक 11 जीती और बॉलिंग का फैसला लिया वार्ड क्रमांक 5 निर्धारित 10 ओवर में 95 रन का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया। वार्ड क्रमांक 11 की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहली ओवर में अपना विकेट खो दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए, मात्र 86 ही रन बना पाई अमन 11 बॉल पर 27 रन बनाए, और 1 विकेट लिया जिन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया।
राजेश सिन्हा 8319654988