यातायात व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन नाकाम, मुख्य मार्गों में दुकानदारों का अतिक्रमण जारी
मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों के किनारे बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात खासा प्रभावित हो रहा है और पल-पल चक्काजाम की नौबत आ रही है। अतिक्रमण को हटाने और बाजार को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने 1 माह पहले अतिक्रमण को लेकर हो रही शिकायतों के बाद सड़क किनारे तक दुकानें लगाने वालों को चेतावनी देकर कब्जे हटाने के लिए कहा था लेकिन उसका कोई असर नही हुआ। न तो दुकानदारों ने अपने कब्जे हटाए और न ही नगर पालिका के अफसरों ने दोबारा इस ओर कोई ध्यान देने की जहमत ही उठाई है।
नगर के फुहारा चौक से लेकर कोतवाली थाना तक की सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से गुमठियां रखकर कब्जे कर लिए गए हैं। सड़क के किनारे तक दुकानें लगाए जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के अलावा पिछले दिनों कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई जनप्रतिनिधियों की बैठक में भी इस मामले में चर्चा की गई लेकिन यातायात व्यवस्थित करने की दिशा में न तो प्रशासन ने कोई पहल की है और न ही पुलिस द्वारा सड़कों पर लगने वाले चक्काजाम से लोगों का राहत दिलाने का प्रयास शुरू किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में सड़क किनारे का अतिक्रमण बड़ी बाधा उत्पन्ना कर रहा है। कोतवाली से लेकर हजारी चौक तक सब्जी की दुकानों के अलावा फल आदि की दुकानें सड़क पर ही लगाई जा रही हैं। इससे दो पहिया वाहन चालकों को भी बेहद परेशान होना पड़ता है।अब देखना है स्थानीय प्रशासन कब तक अतिक्रमण करने वालों कर कार्यवाही करेंगे।