जिले के सभी चारों विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर से किया राजधानी रायपुर की सैर
बालोद 10 जनवरी2023//मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के चार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान हायर सेकेण्डरी परीक्षा अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला की छात्रा कुमारी दिव्या साहू, महावीर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद के छात्र निशांत देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के छात्र बलवीर तथा हाईस्कूल परीक्षा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद की मेधावी छात्रा कुमारी नरगिस खान सहित जिले के सभी चार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में राजधानी रायपुर का सफर कराया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हेलीकाप्टर से सैर कराने की घोषणा की गई थी। हेलीकॉप्टर में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होने पर जिले के सभी चारों विद्यार्थी अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हुए बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने हेलीकाप्टर में सफर करने का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार माना है।
राजेश सिन्हा 8319654988