
पत्रकार (सभासद) की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
गोरखपुर पीपीगंज वार्ड नंबर 2 के सभासद रामानंद ढाड़ी वाले की माता सावित्री देवी 88 वर्षीय की आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिवारजनों ने बताया काफी दिनों से तबीयत खराब थी। पत्रकार की माता की मृत्यु से नगरवासी सहित सभी पत्रकारों में शोक की लहर है। अंतिम संस्कार अकटहवा घाट पर हुई। पत्रकार दयानंद, रोशन अली, सचिन यादव,अनिल कुमार,विपिन सिंह, मधुसूदन श्रीवास्तव,प्रमोद अग्रहरी,सभासद अत्ताउल्लाह समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
राजेश सिन्हा 8319654988