पेंशन आदेश के साथ 6 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई
कोरिया 04 जुलाई 2023/30 जून 2023 को 62 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर विदाई दी गई साथ ही सभी को जीवन के अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी द्वारा किए नवाचार जिसमें की सेवानिवृत्त-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन आदेश प्रदान किया जा रहा है, प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरिया में पदस्थ सहायक ग्रेड 01 श्री गंगाराम, कार्यालय सिविल सर्जन बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड 01 श्री अनूप साय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर के प्रधान पाठक श्री रामगोपाल कुशवाहा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनहत के लेखापाल श्री विशुन देव, जल संसाधन विभाग बैकुण्ठपुर की सहायक ग्रेड 02 श्रीमती बेरथा अन्थोनी एवं भृत्य श्री राम आशिष सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती अकिंता सोम, जिला कोषालय अधिकारी श्री वी.जी.उपगड़े सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजेश सिन्हा 8319654988