
सिद्धेश्वर भोलेबाबा के मंदिर में भक्तों की लगी भीड़
खरसिया छत्तीसगढ़// सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच एनएच 49 पर बोराई नदी के किनारे स्थित सिद्धेश्वर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में सावन के पहले दिन से ही भक्तों की अपार भीड़ लगने लगी है। मान्यता है कि ग्राम बरगढ़ स्थित इस महादेव के मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं।
सावन के इस पावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों की दीवानगी देखते ही बनती है। माँ मंगलागौरी के व्रत के साथ मंगलवार से प्रारंभ हुआ सावन का माह, भोले बाबा के भक्तों के लिए इस बार दुगनी खुशी लेकर आया है। अधिमास के कारण इस बार सावन पूरे 2 माह का होगा, जिसमें 8 सोमवारी होंगी। ऐसे में सभी शिवालय सजधज कर तैयार हो गए हैं। वहीं सभी शिवालयों में भक्तों की कतार देखी जा रही है। खरसिया के प्रहरी के रूप में स्टेशन चौक पर विराजमान भगवान भूतनाथ के पावन मंदिर सहित मौहापाली रोड़ के निकले महादेव, गौशाला शिव मंदिर, भगत तालाब के शिव मंदिर, पीपल गली में स्थित शिव मंदिर और गंज बाजार स्थित भोले बाबा के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शिवजी के जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्तों के मन में यह विश्वास है कि सावन के इस पावन माह में भोलेनाथ उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करेंगे।
राजेश सिन्हा8319654988