छ.ग. राजस्व पटवारी संघ का 5वां स्थपना दिवस (प्रांतीय) में सम्पन्न
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय पांचवा स्थापना दिवस बेमेतरा के टाउन हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप, साथ में प्रदेश सचिव शिव कुमार साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश चंद्राकर सहित समस्त संभाग अध्यक्ष मौजूद रहे। जहां बेमेतरा राजस्व पटवारी संघ जिला अध्यक्ष बोधीराम निषाद ने जिले के समस्त पटवारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का माँ भद्रकाली की पावन धरा में स्वागत किया। वही उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि संगठन विश्ववास की ऐसा कड़ी है। जिनके कारण भागवत कश्यप के साथ हम सभी पटवारी संपूर्ण छत्तीसगढ़ के एकात्म से जुड़े हुए है। क्योंकि पटवारी के हितो को लेकर एकमात्र संगठन केवल राजस्व पटवारी संघ है। जिन्होंने लड़ाई लड़ी है और लड़ेंगे कर्मचारियों का केवल ऐसा एक संगठन है जो सरकार से अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है क्योंकि वर्तमान सरकार एक ऐसा सरकार है जो जनता का हित और विकास चाहती ही नहीं इसका मुख्य कारण है पटवारियों का आज तक संसाधन ही उपलब्ध नहीं करा सका यह ही बहुत बड़ी बात है क्योंकि तो पटवारियों की समस्याओं के समाधान करने में यह भूपेश सरकार पूर्णतः विफल रही जो किसानो के हित के लिए सदैव त्तपर है यदि सरकार उचित समय में सरकार पटवारियों की मांगो को ध्यान नहीं देगा तो आने वाले समय में पटवारियों के साथ साथ सम्पूर्ण कर्मचारी अधिकारी जो छतीसगढ़ में 5 लाख से भी अधिक है विचार करना पड़ेगा और जो सत्ता पक्ष है या विपक्ष है उसे मांगो को अपनी घोषणा पत्र में शामिल करना अत्यंत आवश्यक हो गया है अन्यथा परिणाम सामने होगा। बेमेतरा राजस्व पटवारी संघ बेमेतरा ने यह कुशल नेतृत्व जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद के नेतृत्व को स्वीकार करना पड़ा की बहुत ही कम समय में हजारों की संख्या के छतीसगढ़ के पटवारी उपस्थित होकर अपना उपस्थिति दर्ज कराया क्योंकि सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रसाशनिक सेवा के बाद कोई संगठन मजबूत है तो वह केवल राजस्व पटवारियों संघ का ही संगठन है जिनके कारण ही आम जनता के समस्याओ का समाधान चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो रीढ़ की हड्डी है जिससे कोई दरकिनार नहीं कर सकता अन्यथा परिणाम 2023 में और 2024 में आम जनता के साथ साथ कर्मचारी अधिकारी लेंगे। मुख्य कार्यक्रम बेमेतरा में स्तिथ माँ भद्रकाली का दर्शन कर वृद्धा आश्रम में जो जरूरत का समान कुकर, फ्रिज के साथ फल वितरण कर समस्त पटवारियों ने संदेश दिया की हम सब एक व्यक्ति के साथ खडे है जिन्हे आज हमारी आवश्यकता है उन्हें हम सम्पूर्ण छतीसगढ़ में पूर्ण करने का प्रयास रहेगा। उसके पश्चात टाउन हाल बेमेतरा में भारत माँ के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम की शुरुवात किया है जहाँ उबोधन स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद, उदबोधन विरेन्द्र बैस, संतोष त्रिपाठी, भागवत कश्यप एवं आभार अभिषेक माली जिला सचिव राजस्व पटवारी संघ बेमेतरा ने किया, मंच संचालन प्रदेश सचिव शिव कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत, तहसील अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, तहसील कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने किया। राजस्व पटवारी संघ बेमेतरा ने समस्त अतिथियों के साथ साथ प्रान्त पदाधिकारी, समस्त जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल को साल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया एवं हम सदैव एकजुटता की ओर अग्रसर रहे साथ ही जो पटवारी साथी भूले भटके है उन्हें सदस्यता के साथ सम्मिलित किया जावे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेमेतरा जिला के समस्त पटवारी साथियों उपस्थित रहे नारायणपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुशीला ध्रुव, धर्मेंद्र यादव, देव कश्यप, जे एस महिलागे, पालेश्वर ठाकुर, प्रमोद श्रीवासत्व, कमलेश तिवारी, विजय सोनी, लोकेश ध्रुव, बोधी राम निषाद, भारत यादव, भूपेंद्र कांडे, प्रदेश पदाधिकारी भागवत कश्यप, कृष्ण कुमार मिरी, राजेश बंजारी, ज्योतिष सर्वे, मुरली वर्मा, शिवकुमार साहू, सतीश चंद्राकर, नीरज प्रताप, निर्मल साहू, अशोक बंजारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बेमेतरा से बोधी राम निषाद, अभिषेक माली, महेंद्र साहू, टूकेश्वर भारती, देवेंद्र राजपुत, विनायक धर दिवान, धनेश्वर प्रसाद घृतलहरे, आशीष मांडले, लक्ष्मीकांत वर्मा, शैलेन्द्र जायसवाल, दीपक ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सुन्दर घृतलहरे, विष्णु, ऋषि निर्मलकर, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित गुप्ता, गौरव साहू, दिलीप रात्रे ज्योति तिवारी, गुलशन ठाकुर, कल्याणी ठाकुर, अम्बा शर्मा, गोपाल साहू, कमलेश चेलक, रोहित लहरी, सुरेश भारती, दीपक ठाकुर, राजन साहू, नवरतन साहू, ईश्वर, संजय, सनत, ओंकार सोनवानी, ओंकार राजपूत, विजय पाल, लोकेश साहू, राजकुमार साहू, अनिल क्षत्रिय, कुमार गौरव साहू, घनश्याम सेन, प्रमोद राजपूत,रश्मि वर्मा, रश्मि सिन्हा, ओमलता साहू, सुषमा घृतलहरे, सुन्दर घृतलहरे, मेघनाथ वर्मा हजारों की संख्या में पटवारी साथी उपस्थित रहे।