मुख्यमंत्री के जन्मदिन में सावन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से रहे मौजूद
राजेश सिन्हा-8319654988
रायपुर—मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेजबहार स्थित शिवम पैलेस में सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 600 महिलाएं जुटी हुई थी जिन्होंने मुख्यमंत्री का जन्मदिन बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया। आपको बता दे कि ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था और विभिन्न स्थानों पर केक काटे गए सावन महोत्सव का कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने विभिन्न खेलों में भी भाग लिया और खूब आनंदित नजर आई कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
श्री पंकज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले ऐसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लगातार स्वास्थ्य ,शिक्षा के साथ किसानों से लेकर युवाओं तक के लिए काम किया जा रहे हैं जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल बना हुआ है छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ-साथ तीज त्यौहार को भी मुख्यमंत्री द्वारा सहेजा जा रहा है।