
25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा नेत्रदान पखवाड़ा जन जागरूकता हेतु होंगे विविध आयोजन।
मनेंद्रगढ़ एमसीबी// राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में 38 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर के मध्य मनाया जाएगा। इस दौरान जन जागरूकता हेतु आयोजन किया जाएगा प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमसीबी डॉक्टर एस.एस.सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हमारी आंखें मृत्यु उपरांत भी काम आ सकती है।
नेत्रदान मृत्यु के बाद होता है और 6 घंटे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए कोई व्यक्ति नेत्रदान के लिए घोषणा पत्र ना भरा हो तो भी परिजन नेत्रदान कर सकते हैं, चश्मा पहनने वाला व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है। नेत्रदान में मिले कार्निया का उपयोग कॉर्निया कल भाग की खराबी से दृष्टि हो चुके व्यक्तियों को निशुल्क प्रत्यारोपण किया जाता है।
नेत्रदान से मिले कॉर्निया से दो व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया जा सकता है वर्तमान में जन जागरूकता की कमी व भ्रांतियां के कारण नेत्रदान कम हो रहे हैं जन जागरण हेतु इस पखवाड़ा के दौरान विद्यालयों में नेत्र परीक्षण निबंध प्रतियोगिता रैली आदि आयोजित कर जानकारी दी जाएगी।
आज 25/08/2023 को पिपरिया पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को नेत्र परीक्षण कर जानकारी आर.डी. दीवान एवं रविंद्र मिश्रा नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा दी गई। अधिक जानकारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।