
पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास जल्द पूरा कराने शिविर का आयोजन
कोरिया, 31 अगस्त 2023/जिला कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को समय पर किस्त दिलाने एवं आवास पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कैम्प एवं शिविर लगाए जा रहे है जिसमे जिले एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक हितग्राही से मिलकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है तथा हितग्राहियों को समय पर आवास पूर्ण करने की समझाइश देते हुए उनकी आवास संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
विकासखंड समन्वयक एवं तकनीकी सहायकों द्वारा हितग्राहियों के कार्य स्थल पर पहुंच कर आवास निर्माण का निरीक्षण एवं हितग्राहियों को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है एवं रोजगार सहायकों द्वारा समय पर जिओटैग किये जाने का जायजा लिया जा रहा है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायतों को आवश्यक निर्माण सामग्री की उप्लब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया।